सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण करने में जिला चिकित्सालय फिर रहा अब्बल

जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न के लेखा प्रबंधक एवं तीन डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को सीएमएचओ व डीपीएम शील्ड एंव प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सिंगरौली : सीएमएचओ दफ्तर के सभागार में डॉ. एनके जैन सीएमएचओ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सीएम हेल्पलाईन, एएनसी, पीएनसी, अनमोल पोर्टल, एचएमआईएस, जेएसवाई, पीएसवाई, नियमित टीकाकरण कवरेज सहित मीजल्स-बेला निर्मूलन के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न जुलाई 2023 से मई 2024 तक लगातार ग्रेड- ए पर रहते हुए पुरस्कृत किया गया।

यदि एक आंकड़े के आधार पर देखा जाय तो जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न की प्रगति नवम्बर 2023 में 81.9, दिसम्बर 2023 में 86.7, जनवरी 2024 में 82.9, फरवरी 2024 में 83.5, मार्च 2024 में 81.2, अप्रैल 2024 में 82.2 तथा मई 2024 में 81.3 प्रतिशत रही। समीक्षा बैठक के अंत में डॉ. एनके जैन सीएमएचओ, डॉ. अरूण कुमार शर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं सुधांशु मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर की सीएम हेल्पलाईन टीम राज कुमार पाण्डेय लेखा प्रबंधक, संतोष कुमार शाह डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, बाबूराम विश्वकर्मा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, प्रतीश पटेल डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सीएम हेल्पलाईन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

यह प्रगति डॉ. एनके जैन सिविल सर्जन के कार्यकाल में की गई कड़ी मेहनत एवं लक्ष्य निर्धारित कर सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण के लिए योजना बनाकर कार्य करने से संभव हो सका। उक्त बैठक में डॉ. देवेन्द्र सिंह सिविल सर्जन , डॉ. एचएस बैस सीबीएमओ चितरंगी, डॉ. प्रफुल्ल सिंह, डॉ. विजय सिंह, रमाकांत द्विवेदी जिला लेखा प्रबंधक, राकेश प्रताप सिंह जिला एम एण्ड ई अधिकारी, विपिन द्विवेदी डीसीएम, आशीष कुमार पाण्डेय जिला , राज कुमार पाण्डेय लेखा प्रबंधक जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढ़न सहित तीनों विकासखण्डों के बीपीएम, बीसीएम, बीईई एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराया

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email साउथेम्प्टन (वार्ता) डेनिएल वायट (76), नेट साइवर ब्रंट (47) की शानदार पारियों के बाद सेरा ग्लेन और शार्लेट डीन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने शनिवार को पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड […]

You May Like