भोपाल:छोला मंदिर पुलिस ने निशातपुरा रेलवे स्टेशन के पास एफसीआई गोदाम के बगल में नाले से एक युवक की लाश बरामद की. मृतक की पहचान गणेश सरयाम (40) निवासी पिपरिया ढिंडोरी के रूप में हुई. वह छोला मंदिर इलाके में रहता था और मजदूरी करता था.
बताया जाता है कि रविवार की रात वह मुंह के बल नाले में गिरा था, जिसके बाद उठ नहीं पाया. सोमवार की शाम को नजर पडऩे पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.