भोपाल:गोविंदपुरा इलाके में बाइक सवार एक युवक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा कर घायल हो गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शोयब खान (28) अशोका गार्डन में रहता था और होशंगाबाद रोड स्थित एक शापिंग में प्रायवेट काम करता था.
सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह बाइक से घर जाने के लिए निकला था. सांची डेयरी कते पास अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुुंची एम्बुलेंस ने शोएब को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.