अभिषेक बच्चन ने आराध्या से जुड़े एक पल को किया याद

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक के बारे में बात करते हुये अपनी बेटी अराध्या से जुड़े एक पल को याद किया है।

अभिषेक बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक में अर्जुन सिंह के किरदार के साहस और मजबूत इरादे के बारे में एक व्यक्तिगत और इमोशनल बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म में अपने किरदार की मुश्किलों का सामना करते हुए, उन्हें अपनी बेटी आराध्या से मिली महामारी के दौरान की एक अहम सीख से मदद मिली।

अभिषेक को वह समय याद आया जब आराध्या, एक छोटी बच्ची के रूप में, एक किताब पढ़ रही थी। किताब में एक लाइन थी जिसने उनके दिल को छू लिया। किताब के पात्र ने कहा कि सबसे बहादुर शब्द मदद है, क्योंकि मदद मांगने का मतलब है कि आप आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, इसका मतलब है कि आप हार नहीं मान रहे हैं। आप आगे बढ़ने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे।

अभिषेक इसे अपने किरदार अर्जुन की एक अहम खूबी मानते हैं, जो बड़े संघर्षों का सामना करने के बावजूद हार मानने से इंकार करता है। उन्होंने कहा, वह मदद मांगने से नहीं डरता। वह अस्पताल जाने से नहीं डरता। वह हार नहीं मानता।अभिषेक ने बताया कि अर्जुन कैसे जीवन भर की कठिनाइयों के बावजूद भी हिम्मत दिखाता है और आगे बढ़ता रहता है। कोई भी व्यक्ति जो उन चीजों से निपट चुका है जिनसे वह निपट चुका है और अभी भी निपट रहा है, उसके लिए 31 साल बाद तंग आकर यह कहना बहुत आसान है कि ‘बहुत हो गया है, अभी और नहीं करना है’। लेकिन नहीं, यह सच है कि वह अभी भी इसमें लगा हुआ है, अभी भी कोशिश कर रहा है… यही बात उसे असल में साहसी बनाती है।”

शूजित सरकार निर्देशित आई वांट टू टॉक 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में जॉनी लीवर और अहिल्या बामरू भी हैं और इसका निर्माण राइजिंग सन फिल्म्स के तहत रॉनी लाहिड़ी और शूजित सरकार ने किया है।

Next Post

अमिताभ ने अपने घर जलसा के बाहर प्रशंसकों का किया अभिवादन,बांटे गिफ्ट्स

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस का अभिवादन किया और उन्हें गिफ्टस दिये हैं। हर रविवार अमिताभ के घर जलसा के बाहर उनसे मिलने के लिए फैंस की भीड़ इकट्ठी होती है। पिछले […]

You May Like

मनोरंजन