नयी दिल्ली (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 (आईआईटीएफ-2024) का आगाज हो चुका है और विकसित भारत 2047 की थीम पर आयोजित इस मेले में खादी पवेलियन लोगों काे खूब आर्षित कर रहा है। चौदह नवंबर से शुरू हुआ यह मेला 27 नवंबर तक चलेगा और इस बार खादी ग्रामोद्योग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अभियान को बढ़ावा देने के लिए हॉल नंबर छह में ‘केबीआईसी थीम पवेलिनय’ स्थापित किया गया है। यह पवेलियन पूरे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सबसे भव्य पवेलियन है। करीब 2000 स्क्वायर मीटर में पसरे इस पवेलियन में 644 स्क्वायर मीटर में थीम पवेलियन और सजीव प्रदर्शन के स्टॉल लगे हैं।
खादी थीम पवेलियन में देसी चरखा, पेटी चरखा, विद्युत चालित कुम्हारी चॉक, कच्ची घानी तेल निकालने की प्रक्रिया, हथकरघा, वर्टिकल हथकरघा, हाथ कागज निर्माण, मंदिर में पूजा के लिए उपयोग किए हुए पुष्पों को री-साइकल कर बनाई गई अगरबत्ती- धूपबत्ती बनाने के सजीव प्रदर्शन आगंतुकों को लुभा रहे हैं।
इस वर्ष खादी पवेलियन में ‘नये भारत की नयी खादी’ की विकास यात्रा, खादी का कल और आज, के साथ ही अमृत काल में नये भारत की नयी खादी के नये वस्त्र कैसे हैं, का चित्रण किया गया है।
इस वर्ष खादी ग्रामोद्योग भवन, कनॉट प्लेस, नयी दिल्ली का स्टॉल इस पवेलियन में मुख्य आकर्षण का है, जो देश भर के कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का व्यापक प्रदर्शन प्रदान कर रहा है। यहां पर आपको ‘मिनी इंडिया’ के प्रमुख उत्पादों की झलक दिखई दे देगी।
खादी पवेलियन स्टॉल क्रमांक-10डी पर कर्नाटक की खादी संस्था ‘टीएनआर सिल्क खादी’ द्वारा कर्नाटक की प्रसिद्ध मलबैरी और डुपीयन सिल्क के उत्पाद आगंतुकों को खूब भा रहे हैं। यहां आपको पांच हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक सिल्क की साड़ी और उत्पाद मिल जाएंगे।
वहीं, स्टॉल सं- 11डी पर वाराणसी की लाल जी फूड्स इकाई के ग्रामोद्योग उत्पाद मिल जाएंगे। यहां पर कुल छह प्रकार का बनारसी गुड़ आप खरीद सकते है, जिसमें सादा गुड़, इलायची गुड़, अदरक (सौंठ) गुड़, तिल सौंठ गुड़, अलसी गुड़, नारियल-मूंगफली गुड़ उपलब्ध है, जो खगराज ब्रांड नेम से मशहूर है।
स्टॉल सं- 15डी ज्योति ग्रामोद्योग संस्थान, सहारनपुर की स्फूर्ति इकाई द्वारा 16 प्रकार के शुद्ध शहद बेचे जा रहे हैं, जिनमें पहाड़ी, कश्मीरी, अकाशिया, अजवाइन, तुलसी, सूरजमुखी, बेर, यूक्लेप्टस आदि शामिल है। 500 से 800 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर सभी प्रकार के शहद आप खरीद सकते हैं।
स्टॉल सं- 11ए पर आपको फूलों से बनायी जाने वाली अगरबत्ती का लाइव अनुभव मिलेगा। स्टॉल सं- 45जे पर खादी को युवाओं के बीच अधिक फैशनेबल बनाने के लिए खादी पर ब्लॉक प्रिंटिंग से सुसज्जित विभिन्न प्रकार के वस्त्र आप खरीद सकते हैं।
वहीं, स्टॉल सं- 46जी पर लकड़ी से निर्मित देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बिक रही हैं। स्टॉल क्रमांक-27 एल पर महाराष्ट्र की फ़हाद खादी ग्रामोद्योग चमड़ा उद्योग के ट्रॉली बैग, लैपटॉप बैग, महिला हैन्ड बैग, इत्यादि शुद्ध चमड़े से निर्मित उत्पाद भी आगंतुकों को काफ़ी पसंद आ रहे हैं।
स्टॉल क्रमांक-27I पर पंजाब की श्री कालिंदी कला इकाई द्वारा निर्मित पीतल और तांबे के डेकोरेटव उत्पाद आगंतुकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। तो एक बार आप अवश्य जाइए खादी पवेलियन में बेहतरीन देसी उत्पादों से रूबरू होइये।