यादव श्योपुर के कराहल से करेंगे 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों 115 करोड़ बोनस राशि का वितरण

भोपाल, 21 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल में मॉडल स्कूल परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहको को वर्ष 2023 के तेदूपत्ता संग्रहण के लाभांश 115 करोड़ बोनस राशि का वितरण करेंगे।

इसके साथ डॉ यादव 12 करोड 28 लाख रूपये के 13 विकास कार्यो का लोकार्पण और 16 करोड 39 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

ग्वालियर एवं शिवपुरी वनवृतो के श्योपुर वन मंडल सहित कुल 6 वन मंडलो की 89 लघु वनोपज समितियों के 52 हजार 305 संग्राहको को बोनस राशि का वितरण किया जायेगा।

श्योपुर जिले में जिला लघु वनोजन सहकारी यूनियन मर्यादित श्योपुर अंतर्गत श्योपुर, नयागांव, हीरापुर, डोब, पिपरानी, रतोदन, पहेला, ओछापुरा, कराहल, पतरवाड़ा, खिरखिरी, सेंसईपुरा, गोरस, वीरपुर, विजयपुर एवं गसवानी कुल 16 लघु वनोपज सहकारी समितियां संचालित हैं। इनमें 12 हजार 849 तेदूपत्ता संग्राहक जुडे हुए हैं। पिछले वर्ष तेदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22 हजार 490 मानक बोरा था। वर्ष 2023 में तेदूपत्ता संग्रहण की 1 हजार की गड्डी की दर 3 हजार रूपये निर्धारित थी। वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3 हजार रूपये से बढाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा कर दी है।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, श्योपुर-मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण दिलीप अहिरवार उपस्थित रहेंगे।

डॉ यादव कार्यक्रम के दौरान 21 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से निर्मित 13 विकास कार्यो का लोकार्पा भी करेंगे। जिसमें 22 लाख की लागत से निर्मित कार्यालय वन परिक्षेत्राधिकारी बुढेरा, 48-48 लाख की लागत से बुढेरा एवं कराहल में निर्मित लाईन क्वार्टर, 4 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित गुरनावदा नलजल योजना कार्य, 1 करोड़ 23 लाख की लागत से निर्मित मठेपुरा नलजल योजना कार्य, 1 करोड़ की लागत से निर्मित माखनाखेड़ली नलजल योजना, 99 लाख की लागत से निर्मित मेहरवानी नल-जल योजना, 40 लाख की लागत से निर्मित बांकुरी नलजल योजना, 40 लाख की लागत से निर्मित पदमपुरा नल-जल योजना, 69 लाख की लागत से निर्मित इचनाखेड़ली नलजल योजना तथा 3.78 करोड़ की लागत से ग्राम बरगवा, गिरधरपुर एवं खिरखिरी में निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो में 10 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले की 63 ग्राम पंचायतो के 80 ग्रामों में 16 करोड लागत के 188 निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 30 लाख रूपये की लागत से श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 20 स्थित संत श्री रैदास (रेगर) घाट के सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 9 लाख रूपये की लागत से श्योपुर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापना एवं पेडस्टल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा।

Next Post

भारत बंद का दिखा मिला जुला असर

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 अगस्त (वार्ता) अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण वर्ग में क्रीमीलेयर लागू करने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में आयोजित ‘भारत बंद’ का मिला जुला असर बुधवार को देखने को मिला। राष्ट्रीय राजधानी-एनसीआर […]

You May Like