जबलपुर।कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने हाईकेार्ट रोड में जोरदार एक्सीडेण्ट हुआ। अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया आनन-फानन में घायल को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सिविल लाईन पुलिस ने बताया कि पुरूषोत्तम रजक 37 वर्ष निवासी सेंट अलासिस काॅलेज के पीछे गोरखपुर को कलेक्टर आफिस के पास हाईकेार्ट रोड सिविल लाईन में एक्सीडेण्ट होने से राहगीर अलतमस खान के द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । सुबह लगभग 4-30 बजे डाक्टर ने पुरूषोत्तम रजक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।