अधिक से अधिक मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने में करे सहयोग, कलेक्टर ने पत्रकारों से चुनाव को लेकर किया चर्चा
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 10 अप्रैल। आगामी लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन अलर्ट है। निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ मतदान कराना लक्ष्य है। मतदाता निर्भिक होकर मतदान करे। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजामत किये जा रहें हैं। सीमावर्ती चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच लगातार एसएसटी टीम के द्वारा की जा रही है।
उक्त बातें कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं एडीएम अरविन्द झा के विशेष मौजूदगी में पत्रकारों से कलेक्ट्रोरेट के सभागार में चर्चा करते हुये कही। कलेक्टर ने कहा कि सीधी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सिंगरौली जिले के विधानसभाओं में आगामी 19 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। साथ ही जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाकर स्वीप की गतिविधियां आयोजित की गई है। जिसमें विद्यालयों, कॅालेजों में निबंध प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता सहित कई गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में आपके भी सहयोग की आवश्यकता है। आप सभी भी अपने स्त्रोतों के माध्यम से, चैनलों के माध्यम से मतदान करने हेतु मतदातओ को प्रेरित करे। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 817 मतदान केन्द्र तैयार कराये गये है तथा मतदाताओं की संख्या 7 लाख 13 हजार 309 है। जिसमें महिला मतदाता 3 लाख 42 हजार 860, पुरूष मतदाता 3 लाख 70 हजार 442 तथा तृतीय लिंग के मतदाता 7 है। साथ ही 79 चितरंगी में युवा मतदाता 18 से 19 वर्ष 6 हजार 561 तथा 20 से 29 वर्ष के युवा मतदाता 68 हजार 480 पीडब्ल्यूडी मतदाता 4 हजार 961 सीनियर सीटीजन 2030 वही 80 सिंगरौली में 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता 6 हजार 347 20 वर्ष 29 वर्ष के मतदाता 56 हजार 522 पीडब्यूडी मतदाता 1809 सीनियर सीटीजन 748 है। 81 देवसर में 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता 7 हजार 260, 20 से 29 वर्ष के मतदाता 65 हजार 3 तथा पीडब्ल्यूडी मतदाता 4 हजार 361 तथा सीनियर सीटीजन मतदाता 12 हजार 59 है । इस दौरान एमसीएमसी के नोडल अधिकारी आशीष पाण्डेय, एमसीएमसी के सदस्य रवि उईके, बीके शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।