तीन आरोपियों के कब्जे से 105 लीटर शराब एवं 345 किलो महुआ लाहन जप्त

जियावन पुलिस ने ढोंगा एवं हर्राविर्ती गांव के तीन घरों में अलग-अलग की छापेमार कार्रवाई

नवभारत न्यूज

देवसर 10 अप्रैल। जियावन पुलिस ने हर्राविर्ती एवं ढोंगा गांव में दबिश देते हुये तीन आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में महुआ शराब एवं लाहन जप्त किया है।

लोस चुनाव के मद्देनजर एसपी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत राहुल कुमार सैयाम एसडीओपी देवसर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जियावन राजेन्द्र प्रसाद पाठक के नेतृत्व में थाना जियावन पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए आरोपी उदयभान जायसवाल पिता लल्लाराम जायसवाल, रमेश कुमार जायसवाल पिता विष्णु प्रसाद जायसवाल उम्र 40 साल दोनों निवासी हर्राविर्ती एवं बृहस्पति साहू पिता कालू साहू निवासी ढोंगा के कब्जे से 105 लीटर शराब एवं 345 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। बाद तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना जियावन में पृथक 2 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक जेपी वर्मा, सहायक उप निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल प्रजापति, महिला प्रधान आरक्षक सविता सिंह, आरक्षक विपुल पाठक, आरक्षक नाथूलाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक चालक रामसुन्दर विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

निगमायुक्त ने ईदगाह सहित अन्य स्थानों का किया निरीक्षण

Wed Apr 10 , 2024
साफ-सफाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा, नालियों को अतिक्रमण से कराया मुक्त नवभारत न्यूज सिंगरौली 10 अप्रैल। मुस्लिम भाईयों का पवित्र रमजान के बाद कल 11 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। ईद त्यौहार को लेकर निगमयुक्त डीके शर्मा ने ननि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ईदगाह स्थल समेत अन्य […]

You May Like