– मध्य प्रदेश के 30 जिलों में ठंड दे चुकी दस्तक.
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 14 नवंबर. आधा नवंबर बीतते ही ठंड ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में दस्तक दे दी है. इसके साथ ही राजधानी समेत करीबन 30 जिलों के तापमान में गिरावट आनी शुरु हो गई है. बुधवार-गुरुवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही. इसके साथ ही कोहरा भी पडऩा शुरू हो गया. गुरुवार सुबह नेशनल हाइवे और शहरी क्षेत्रों में बिजिबिल्टी कम रही. इस दौरान भोपाल में पारा 1.9 डिग्री गिरकर 13.3 पर जा पहुंचा.
मौसम वैज्ञानिक डॉ वेदप्रकाश ंिसह ने शुक्रवार के बाद भोपाल में रात के तापमान गिरकर 10-11 डिग्री पर आने की संभावना जताई है. भोपाल समेत पूरे जिलों में आने वाले दो से तीन दिनों में ठंड बढऩे लगेगी. भोपाल में एक ही रात में पारा 1.9 डिग्री लुढक़कर 13.6 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. 10 साल में पहली बार आज की तिथि में कम टेम्परेचर रहा. गुरुवार की सुबह भी ठंड का असर ज्यादा रहा. सुखी सेवनिया, विदिशा रोड, कोलार, अयोध्या बायपास, बैरसिया समेत कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी 1000 मीटर तक दर्ज की गई. यानी, आधा किमी के आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. सुबह 10 बजे तक यह स्थिति देखने को मिली. इसके बाद धूप निकलने लगी और धुंध छंट गई. सुबह 11 बजे के बाद धूप का असर दिखने लगा. मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर में भोपाल में मौसम रहता है. दिन में गर्मी, रात और सुबह के समय ठंड का असर देखने को मिलता है.
बीती रात पचमढ़ी में तापमान सबसे कम 12 डिग्री, तो मंडला में 12 डिग्री तक पहुंच गया. जिससे यहां ठंड का अच्छा खासा असर दिख रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री पर आ गया, वही दिन का पारा 30 से 35 डिग्री के बीच दर्ज रहा. पचमढ़ी, शाजापुर-राजगढ़ में रात का तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस रहा.
बॉक्स – दिखने लगा कोहरे का असर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तापमान में गिरावट की वजह से कोहरे का असर भी शुरू हो गया है. सुबह के वक्त भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर जैसे सभी आसपास के जिलों में कोहरे का असर दिख रहा है. सुबह के वक्त कोहरा होने से विजिविलिटी भी कम हो रही है. मंगलवार को सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 10 डिग्री तो सबसे ज्यादा 33 डिग्री तापमान खजुराहो में रहा है, वहीं दूसरे सभी जिलों में तापमान सामान्य ही रहा. इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत अधिकतर जिलों में तापमान 30 डिग्री के आसपास ही रहा. हालांकि रात के वक्त ठंडी हवाओं के चलने से ठंड का एहसास जरूर हो रहा है.
बॉक्स – 12 नवंबर की रात प्रदूषण गंभीर
लगातार कोहरे और धुंध की वजह से मध्यप्रदेश के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढने लगा है. भोपाल में 12 नवंबर की रात देवउठनी एकादशी पर देर रात तक पटाखों की गूंज से वायू प्रदूषण गंबीर दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक भोपाल की हवा उक्त रात सबसे खराब है, क्योंकि यहां एक्यूआई 319 दर्ज किया गया है, जबकि इंदौर में 319, उज्जैन में 292 और ग्वालियर में 221 तक एक्यूआई आया है.
——-