मृतक का शव अभी भी पीएम हाउस में, चक्का जाम शाम से आज दोपहर तक जारी

शिवपुरी: पुलिस और शोकाकुल परिवार के बीच का विवाद अभी तक थमा नहीं है, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने इस चक्का जाम को खुलवाने के लिए चार आरक्षकों पर कार्यवाही कर दी थी,लेकिन परिवार और पाल समाज के लोग अभी भी दुर्गादास राठौड़ पर चक्काजाम पर बैठे हुए है। इस चक्का जाम का साथ देने के लिए पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह भी चक्का जाम का साथ देते हुए सड़क पर बैठ गए है। खबर लिखे जाने तक मृतक की बॉडी को रखे हुए 42 घंटे से अधिक हो चुके है।

शिवपुरी जिला अस्पताल में अपने बेटे की पीएम कराने आए पिता और परिजनों के साथ सिटी कोतवाली में पदस्थ आरक्षको ने मारपीट कर दी थी, परिजन ने लाश को पीएम कराने के बाद पोहरी रोड पर स्थित घोडा चौराहे पर जाम लगा दिया, पुलिस पर कार्यवाही को अड गए।पिछोर क्षेत्र के बक्सनपुर के रहने वाले रविंद्र पाल उम्र 19 अपने साथी रामवीर पाल व राजकुमार पाल एक बाइक पर सवार होकर भात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किरोली जा रहे थे। मंगलवार की शाम 6 बजे रविन्द्र पाल की बाइक सुरवाया थाने के सामने रखी बैरिकेट से टकरा गई। इस घटना में रविन्द्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई।

रविन्द्र पाल के जीजा मस्तराम पाल का आरोप था कि सुरवाया पुलिस रोड पर बैरिकेट्स लगाकर चेकिंग कर रही थी और इनकी बाइक को रोका गया इनकी बाइक रफ्तार मे थी,पुलिस इसलिए बाइक रुक नही सकी पुलिसकर्मियों ने बाइक रोकने के लिए बेरिकेटस को आगे कर दिया जिससे उनकी बाइक टकरा गई और रविन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।

Next Post

पत्नी को ऐश कराने फाइनेंस कंपनी कर्मचारी पति ने चुराए 20 लाख

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: पत्नी की इच्छाएं पूरी करने के लिए एक पति किस हद तक गुजर सकता है। एक पत्नी की ख्वाहिशें एक पति को अपराधी तक बना सकती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ ग्वालियर के थाटीपुर क्षेत्र में […]

You May Like