लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने फौजी सेवा संगठन ने उठाया बीड़ा

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने की सराहना

सिंगरौली: फौजी सेवा संगठन ने बीते दिनों कलेक्टर को एक पत्र सौंपकर जिले में लावारिश शवों के दाह संस्कार के लिए निवेदन किया था। संगठन अब लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करेगी। संगठन द्वारा किये जा रहे इस सराहनीय कार्य पर प्रदेश की राज्यमंत्री राधा सिंह ने सराहना की है।राधा सिंह द्वारा संगठन को दिये गये प्रशस्ति पत्र में संगठन के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का अभिनंदन करते हुये सराहना की है। ज्ञात हो कि फौजी सेवा संगठन एक सामाजिक संगठन है। जिसके अध्यक्ष सेवानिवृत्त सैनिक सुरेश कुमार, सचिव नीरज पाण्डेय, अमित पाण्डेय, कोषाध्यक्ष शशिदेव पाण्डेय, उमेश विश्वकर्मा, ज्योति शर्मा अन्य के द्वारा संचालित किया जाता है तथा संगठन सदैव समाजिक कार्यों में सहभागिता करती है। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि संगठन सभी धार्मिक और सामाजिक रीति रिवाजों का पालन करते हुये लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करेगी। उन्होंने लावारिश शवों की जानकारी संगठन को प्रदान करने की मांग की है।
नि:शुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन 30 मार्च तक
सिंगरौली आरोग्य फाउंडेशन एवं सिंगरौली हॉस्पिटल द्वारा सिंगरौली हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर केशव नगर गनियारी-बैढ़न में नि: शुल्क मोतियाबिन्द एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर 8 नवम्बर से 30 मार्च तक प्रति दिन 3 बजे से शनिवार को छोड़कर चिकित्सक डॉ विजय प्रताप के द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक डॉ. विजय प्रताप एमबीबीएस, एमएस गोल्डमेडिलिस्ट मेडिकल रिटर्न हैदराबाद के द्वारा अब तक 10 हजार से ज्यादा सफलतापूर्ण ऑपरेशन किया जा चुका है। ऐसे मरीज को अपने साथ में आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, वोटर एवं राशन कार्ड साथ में लाना होगा।

Next Post

शासकीय प्राथमिक स्कूल खाड़ी टोला में नही है कीचन सेड

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मध्यान्ह भोजन खुले आसमान पकाने लिए मजबूर हैं महिला स्व सहायता समूह सरई:जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खाड़ी टोला में अब तक कीचन सेड नही है। जिसके चलते महिला स्व सहायता समूह को खुले […]

You May Like