पकने लगी गेहूं की फसलें

बढ़ती गर्मी से गेहूं की बालें होने लगी पीली

जबलपुर: मार्च महीने की शुरुआत होते ही गर्मी भी अपना असर दिखने लगी है जिसको देखते हुए सुबह से ही अब धूप लोगों को चलने लगी है यही बढ़ती हुई गर्मी और तेज धूप के कारण खेतों में लगी हुई गेहूं की फैसले भी पकने लगी हैं जिससे अब गेहूं की बालन धीरे-धीरे सूखकर पीले होने लगी है जिससे गेहूं की फैसले लगभग तैयार होने को है अगले 15 दिनों के बाद पूरी तरह से फसली तैयार होने के से उनकी कताई भी शुरू हो जाएगी अभी कुछ जगहों पर मटर के बाद हुई बनी में धीरे-धीरे फैसले निपस रही हैं और जल्दी ही वह फसल भी तैयार हो जाएगी। इसके बाद गेहूं की कटाई का सीजन भी शुरू होने लगेगा।
होली के बाद शुरू होती है कटाई
होलिका दहन के बाद ही गर्मी अपना असर दिखना शुरू करती है। वैसे तो मार्च महीने की शुरुआत में ही होली का त्यौहार मनाया जाता है। परंतु इस बार होली मार्च माह के अंतिम दिनों में मनाई जाएगी। जिसके कारण अभी फसलों को कटने में काफी समय है। देखा जाए तो गर्मी की शुरुआत होते ही फसलें लगभग तैयार होने लगती हैं। जिससे गेहूं की फसलें भी अब धीरे-धीरे पकना शुरू हो गई है। 25 मार्च को होली के बाद किसानों द्वारा लगाई गई गेहूं की फसलों की कटाई भी शुरू हो जाएगी।

Next Post

सिंधिया बने प्रदेश सरकार के सारथी

Sun Mar 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज उस वक्त प्रदेश सरकार के सारथी बन गए जब वे एयरपोर्ट से खुद कार ड्राइव कर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष को कार्यक्रम स्थल ले गएविजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के लोकार्पण के मौके […]

You May Like