हम लोगों को जीने खाने दो साहब

लोडिंग ऑटो चालकों ने पुलिस को बताई आप बीती

जबलपुर: मदन महल चौराहे पर पुलिस द्वारा ऑटो चालकों को हटाने की कार्यवाही की गई थी। जिसके विरोध में ऑटो चालक मदन महल थाने जा पहुंचे और पुलिस प्रशासन को अपनी आपबीती सुनाते हुए रोजगार ना छीनने की मांग की है। लगभग 2 दर्जन ऑटो चालकों ने पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही, कार्रवाई के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि मदन महल चौराहे पर वह वर्षों से खड़े होकर अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं

हम लोगों को जीने खाने दो साहब परेशान मत करो।थाना पहुंचे पीडि़त ऑटो चालकों से थाना प्रभारी की मुलाकात नहीं हो पाने से,मौजूद पुलिस कर्मियों ने टीआई साहब के आने के बाद दोबारा बुलाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर शेखर ठाकुर, मनोज ठाकुर, अहमद मंसूरी उर्फ गुड्डू, मुकेश अवस्थी एवं समस्त ऑटो चालक उपस्थित थे।

Next Post

प्रदेश भर में पहले दिन 378, दूसरे दिन 477 एफआईआर दर्ज

Thu Jul 4 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like