व्रत की पूर्णिमा के पावन पर्व शुक्रवार को 30 हजार भक्तो ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेष्वर जी के दर्शन लाभ लिए

शनिवार को स्नान दान की पूर्णिमा है.रविवार 23 जून से आषाढ़ मास शुरू हो जाएगा ।मौसम ने भी करवट ली शुक्रवार को माध्यान्ह 12 बजे आधा घंटा जोरदार बारिश हुई17 जुलाई देव शयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो जाएगा विवाह नए भवन वास्तु आदि शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। अभी तारा अस्त होने से बंद है 30 जून को तारा उदय होगा ।
एक जुलाई से शुभ कार्य शुरू होंगे 16 जुलाई आखिरी मुहूर्त रहेगा ।इसकेबाद चार माह केबाद देव उठनी एकादशी से शुरू होंगे

दर्शन 2 फिट दूर से करने की मांग ज्योतिर्लिंग के दर्शन कांच से 2 फिट दूर से कराने की मांग जिससे स्पष्ट दर्शन होइस गेप में पात्र रखे जाए जिसमे भक्त फूल बिल्ब पत्र नारियल जल चढ़ा सके ।भक्तो ने ट्रस्ट से प्रयोग करके देखने की अपील करी है कतार में भक्त ठसाठस भरे रहते है लंबी लाइन के समय 100 100 भक्तो को रोक रोक कर छोड़ा जाए । जिससे भक्तो में गेप रहेगी हवा लगेगीइमली वाली गली का रास्ता भी चालू रहेगा भक्तोंको वाश रूम की सुविधा मिल सकेगीगर्भ गृह में पंखे बढ़ाये जाए जाना चाहिए भक्त गर्मी से घबरा जाते है

Next Post

योग शिक्षा में भी महारत हासिल है मंत्री राकेश शुक्ला को

Fri Jun 21 , 2024
मंत्री राकेश शुक्ला के योगाभ्यास को देखकर लोगों ने दबाई दांतों तले उंगलियां भिंड/ग्वालियर:भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार के गैर परंपरागत स्रोतो के ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला डॉ मोहन सरकार में एक अलग ही शख्सियत है। धर्म- अध्यात्म का मामला हो ,शिक्षा हो या योग शिक्षा।राकेश शुक्ला सभी जगह फिट दिखाई देते है। […]

You May Like