नवभारत
बागली। (सुनिल योगी)पूरे देश में मंगलवार को छोटी दीपावली देवउठनी ग्यारस पर्व उल्लास के साथ मनाया गया बागली क्षेत्र के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भी तुलसी विवाह के भव्य आयोजन हुए समीप के ग्राम नयापुरा में इस आयोजन को समारोह जैसा मनाया गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु तुलसी विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रद्धालुओं द्वारा बागली नगर सहित आसपास के क्षेत्र में विशाल चल यात्रा निकाली शाम होते ही सनातन से जुड़े परिवारों में छोटी दीपावली अवसर पर दीप प्रज्वलित करते हुए माता तुलसी की भी विधि विधान से पूजा की गई। बच्चों ने छोटी दीपावली अवसर पर भी दीपावली की तरह ही आतिशबाजी करते हुए खुशी मनाई हालांकि बड़ी ग्यारस होने की वजह से अधिकतर परिवारों में व्रत रखा गया इसलिए मैन तुलसी को और कान्हा जी को मेवा मिष्ठान सहित मौसम फल का भोग लगाया गया अधिकतर घरों में गन्ने की भी पूजा की गई। पंडित नरेंद्र वैष्णव ने बताया कि अब सारे जगत का भार फिर से भगवान विष्णु पर आ गया है। इसके पूर्व वह यह बार भगवान शंकर को देकर गए थे। अब सभी खुशी वाले संस्कार आरंभ हो जाएंगे जिसमें शादी विवाह संस्कार प्रमुख है। बागली नगर में देर रात तक यह परंपरा निभाई गई अधिकतर लोगों ने 11 अवसर पर प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना की एवं पवित्र नदियों में स्नान भी किया।