किआ 2.0 एसयूवी हो सयरोस नाम से लाँच

नयी दिल्ली, (वार्ता) यात्री वहान बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित किआ 2.0 एसयूवी का नाम घोषित किया। इसका नाम किआ सयरोस रखा गया है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि एक शानदार वाहन जो नए युग के शानदार बोल्ड डिज़ाइन, उन्नत तकनीक और पौराणिक विरासत का सही मिश्रण है। सयरोस , कार्निवल और ईवी 9 के बाद किआ की पहली 2.0 एसयूवी होगी। यह किआ की यात्रा में एक नए अध्याय का प्रतिनिधित्व करेगी, जो परंपरा को नवाचार के साथ मिलाएगी। यह नामकरण रणनीति किआ की उन वाहनों को बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है जो भावनात्मक स्तर पर ग्राहकों के साथ प्रतिध्वनित होते हैं।

सयरोस एक एसयूवी की व्यावहारिकता को एक विशिष्ट, बोल्ड डिज़ाइन, अत्याधुनिक तकनीक और शीर्ष-स्तरीय सुरक्षा के साथ सहजता से मिश्रित करता है। इसकी प्रगतिशील स्टाइलिंग पारंपरिक एसयूवी मानदंडों को चुनौती देती है, जो एक ताज़ा और रोमांचक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है।

Next Post

करथुआ पहुंची रेलवे भू-अर्जन टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ा

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मामला ललितपुर-सिंगरौली नवीन रेलपथ निर्माण का चितरंगी:ललितपुर सिंगरौली नवीन रेल पथ निर्माण के लिए ग्राम झोंखो, खम्हरिया कला, कर्थुआ में पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दुबारा भू-अर्जन की मांग पर भू-अर्जन अधिकारी ने धारा 21 एवं 22 की […]

You May Like