चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन, सवारी मार्ग पर उमड़े हजारों श्रद्धालु  

कार्तिक में महाकाल की दूसरी सवारी निकली, अब अगहन में आएगी, प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

 

नवभारत न्यूज

उज्जैन। कार्तिक मास में सोमवार को भगवान महाकाल दूसरी की दूसरी सवारी निकली। चांदी की पालकी में महाकाल ने चंद्रमौलेश्वर रूप में भक्तों को दर्शन से धन्य किया। सभा मंडप में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा व प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ पूजन किया।

इसके बाद सवारी शुरू हुई तो मुख्य द्वार पर पुलिस के जवानों ने राजाधिराज को सलामी दी। मार्ग पर हजारों श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए। सवारी में भजन मंडलियां, चांदी का ध्वज, सशस्त्र जवान, बैंड, घुड़सवार दल व पंडे-पुजारी शामिल थे। कार्तिक के बाद अगहन मास में पहली सवारी 18 नवंबर को निकलेगी।

Next Post

रिश्तेदारी में माता-पिता के साथ आया बालक चेम्बर में डूबा

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। रिश्तेदारी में हुई गमी के कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ आया बालक गार्डन में खेलते समय लापता हो गया कुछ देर बाद उसकी लाश गार्डन में बने चैंबर से बरामद हुई। खेलते समय हादसा […]

You May Like