उज्जैन। रिश्तेदारी में हुई गमी के कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ आया बालक गार्डन में खेलते समय लापता हो गया कुछ देर बाद उसकी लाश गार्डन में बने चैंबर से बरामद हुई। खेलते समय हादसा होना सामने आया है पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया।
इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि बडऩगर के रहने वाला अरुण गोयल अपनी बहन के ससुर का निधन होने पर इंगोरिया स्थित शुभ रत्न गार्डन में रखे गए गामी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्नी बच्चों के साथ आया था। रविवार शाम गार्डन में खेलते समय 3 वर्षीय पुत्र शिवम अचानक लापता हो गया। दिखाई नहीं देने पर उसकी तलाश शुरू की गई गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए जिसमें बालक गार्डन के पिछले हिस्से में जाता दिखाई दिया। वहां तलाश करने पर खुले चैंबर में गिरा होना सामने आया। बालक को बाहर निकालने के बाद उसे परिजन चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह पुलिस में पोस्टमार्टम कराया है। बालक परिवार का एकलौता पुत्र होना बताया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। घटनास्थल पर मामले की जांच की जाएगी और गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज जब्त किए जाएंगे।