क्राइम ब्रांच ने 15 दिन तक चलाया विशेष अभियान
भोपाल, 10 नवंबर. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने 15 दिवसीय विशेष अभियन के तहत ड्रग पैडलर्स पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कुल 24 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया. इसमें 52 किलोग्राम गांजा और 100 ग्राम एमडी पावडर शामिल है. अभियान के तहत कुल 16 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. क्राइम ब्रांच की टीम इस साल वर्ष 2024 में अभी तक कुल 400 किलोग्राम गांजा, 36 किलोग्राम चरस, 132 पेटी कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सीरफ, एक दोपहिया और दो चार पहिया वाहनों समेत कुल 14 करोड़ 10 लाख से ज्यादा का माल जब्त कर चुकी है. पुलिस अफसरों का कहना है कि पकड़े गये आरोपीगण भोपाल में मादक पदार्थ कहां पर खपाते हैं और कहां से लेकर आते हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों के मोबाइलों का टेक्निकल डाटा निकालने के बाद ड्रग्स सप्लाई का नेटवर्क ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही मादक पदार्थ से अर्जित की गई संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही भी होगी. यह आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे पंद्रह दिवसीय इस विशेष अभियान के दौरान क्राइम ब्रांच ने करीब दो दर्जन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस टीम ने चंद्रेश लोधी, सुगना बंजारा, फौजिया खान, शेखर उइके, अल्का खान, राधिका गरुड़, विशाल बाथम, उमेर अहमद, सलमान नशा उर्फ मोहम्मद सलमान, आशीष बडग़ूजर, सलमान खान, कामिल, रजनी सिंह, स्नेहा रावत, अनमोल उर्फ मुस्कान कुचबंदिया, अज्जू उर्फ अजीम, फैजान उर्फ फिज्जू, सपना सिंह, महेंद्र लोधी, अनवर, जावेद खान, प्रीती पूनिया, तिलावत और अनिल सुनानी को मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार किया है.