छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से पांच बच्चों समेत आठ की मौत

राजनांदगांव 23 सितंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमनी के पास जोरातराई गांव के स्कूल में सोमवार को बिजली गिरने से पांच बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई तथा कुछ अन्य घायल हो गये।

ये बच्चे भोजन अवकाश में खेल रहे थे। तभी बारिश के बीच बिजली गिरी जिसकी चपेट में उक्त छात्र और अन्य लोग आ गये।

जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है।

बताया गया कि सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव में करीब डेढ़ बजे के आसपास मौसम खराब हुआ, और बिजली की कडक़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। उस वक्त गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे, और वे बिजली के चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही पांच बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है।

इस बीच कलेक्टर संजय अग्रवाल, और पुलिस अधीक्षक व जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंच चुकी है। घायल बच्चों का उपचार शुरू हो गया है।

गौरतलब है कि राज्य में बारिश के दौरान बिजली गिरना सामान्य सी घटना मानी जाती है। रविवार को ही राज्य के जांजगीर चाम्पा जिले में बिजली की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Next Post

89 वर्ष के हुये प्रेम चोपड़ा

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंम्बई, 23 सितंबर (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता प्रेम चोपड़ा आज 88 वर्ष के हो गये। प्रेम चोपड़ा का जन्म 23 सितंबर 1935 को लाहौर में हुआ। वह अपने छह भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थे। […]

You May Like