भोपाल, 10 नवंबर. पुलिस अधीक्षक देहात प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर देहात के सभी थानों में शनिवार-रविवार को काम्बिंग गश्त की गई. इस दौरान स्थाई, गिरफ्तारी और जमानती वारंटों की तामीली की गई. इसके साथ ही गुंडे-बदमाश, हिस्ट्रीशीटर और जिलाबदर बदमाशों को चैक किया गया. शनिवार देर रात बैरसिया, ईंटखेड़ी और बिलखिरिया एसडीओपी ने थाना प्रभारियों और पुलिस बल का आवश्यक ब्रीफिंग करके क्षेत्र में रवाना किया. सातों थानों के कुल 85 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को काम्बिंग गश्त में लगाया गया था. वरिष्ठ अधिकारी लगातार संभागवार और थानावार टीमों की मानीटरिंग करते रहे. गश्त के दौरान एक नाबालिग के अपहर्ता को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 24 स्थाई वारंट, 40 गिरफ्तारी वारंट और 48 जमानतीय वारंटों की तामीली की गई. सभी थानों के कुल 47 जिलाबदर और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की चैकिंग की गई.
You May Like
-
6 months ago
भोपाल-उज्जैन-भोपाल के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
-
2 months ago
स्पेसएक्स ने स्टारशिप की छठी परीक्षण उड़ान लॉंच की
-
4 months ago
हजारों लोगों ने फिर किया बैरसिया थाने का घेराव