नयी दिल्ली, (वार्ता) कोयला आयात पर निर्भरता कम करने की सरकार की पहल के बीच चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में आयात में सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।
कोयला मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान करीब 15.42 करोड़ टन कोयले का आयात किया गया था। उसके मुकाबले इस वर्ष आयात करीब 14.94 टन रहा। गैर-विनियमित क्षेत्र (बिजली क्षेत्र को छोड़कर) में और भी अधिक गिरावट देखी गई।
मंत्रालय के अनुसार कोयला आधारित बिजलीघर सहित गैर-विनियमित क्षेत्रों के कोयला आयात में 8.8 प्रतिशत की गिरावट आई।
बयान में कहा गया है कि अप्रैल-अक्टूबर 2024 के बीच कोयला आधारित बिजली उत्पादन में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.87 प्रतिशत की वृद्धि के बावजूद ताप बिजलीघरों में घरेलू कोयले के साथ मिश्रण के लिए उसके आयात में 19.5 प्रतिशत की तीव्र कमी देखी गई।
मंत्रालय ने कहा है कि कोयला आयात में यह गिरावट इसके उत्पादन में अधिक आत्मनिर्भरता हासिल करने और आयात पर निर्भरता कम करने के भारत के दृढ़ प्रयासों का प्रमाण है।