ओंकारेश्वर:ओंकारेश्वर मंदिर परिसर तम्बाकू के पीक थूकने की गंदगी से भरा हुआ है कमानी गेट के पास तपस्या गुफा के ऊपर से लेकर मंदिर केबाहर एवं रेम्प में गंदगी पसरी हुई है
मंदिर प्रशासन का इस पर विशेष ध्यान होना चाहिए।
थूकने पर दंड होना चाहिए
यंहा तक की फूल बिलपत्र के दस्टबिन में भी तम्बाकू खाने वाले थूक देते है ओंकारेश्वर जी ज्योतिर्लिंग भारत का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है।
किन्तु इसका भगवान हीं मालिक है
प्रबंधन बहुत कमजोर है धांधली चरम सीमा पर है कोई जबाबदार एक व्यक्ति नहीं है जो सभी व्यवस्थाओ को देखे अनुशासन रखे। चाहे जो गर्भ गृह में निकासी से प्रवेश कर पंहुच जाता है।
इससे अवगमन में अवरुद्धता आती है लड़ाई होती।दर्शन करके लौटने वालों को धक्का मुक्की करणी पडती है। इस अव्यवस्था को कौन रोकेगा कौन इसका जबाबदार है।
इन सब धांधली यों को देख कर ऐसा लगता है की मंदिर का कोई माइ बाप नहीं है।
अनुशासन नाम की कोई बात नहीं है ओंकारजी महाराज भी हार चुके है कोई समाज सेवी आगे आकर सुझाव देता है या सहयोग के लिए खड़ा होता है तो सबको खटकता है यदि मंदिर ट्रस्ट ने अनुशासन सख्त नहीं किया कर्मचारियों कोअलग 2 जबाबदारी के साथ मनमानी बन्द करके अनुशासन के साथ काम करने की हिदायत नहीं दी धांधली बन्द नहीं करवाई तो परिणाम विपरीत होंगे।मंदिर ट्रस्ट के सहायक कार्य पालन अधिकारी अशोक महाजन ने कहा है की सफाई प्रतिदिन की जाती है तम्बाकू पीक थूकने वालों पर सख्त कारवाही करेंगे सफाई पर विशेष मुहीम भी चलाई जाएगी