32 गिरफ्तारी, 57 स्थायी वारंट किए तामील
लंबे समय से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर:ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने द्वारा चलाई जा रही कॉम्बिंग गस्त काफी कारगार साबित हो रही है. इस दौरान पुलिस ने 32 गिरफ्तारी व 57 स्थाई वारंट तामील करवाए. वहीं लम्बे समय से फरार चल रहे एक शातिर आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि जिला इंदौर ग्रामीण में बढ़ते अपरार्थों को रोकने व बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने के उद्देश्य से देर रात पुलिस सभी थाना क्षेत्रो में कांबिंग गस्त कर रही है.
जिले के सभी 13 थाना प्रभारियों को रात में गश्त कर बदमाशों की धरपकड़ करने व वारंट तामिल करने के दिशा निर्देश दिए गए है. जिसके तहत रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक गश्त कराई गई. इस दौरान पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी से लेकर एएसपी स्तर तक के अधिकारी सड़क पर रहे. पुलिस ने पूरी रात गश्त करते हुए उन बदमाशों के घर तक पहुंची जो लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने गस्त के दौरान 57 स्थाई और 32 गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए. वहीं एक शातिर बदमाश भी पकड़ा गया. जो लंबे समय से वारदात कर फरार चल रहा था. उन्होने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेंगी.