ग्लोबल गार्डन की तरह विकसित करेंगे सीए गार्डन को

विधायक व जनकार्य प्रभारी द्वारा रेडिसन चौराहा सौन्दर्यीकरण हेतु निरीक्षण
इंदौर: रेडिसन चौराहे का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु नगर निगम द्वारा योजना बनाकर टेण्डर बुलाए गए हैं. इस कड़ी में विधायक रमेश मैंदोला के साथ लोकनिर्माण एवं उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर द्वारा अधिकारियों के साथ रेडिसन चौराहा सौन्दर्यीकरण कार्य व विकास कार्यो के संबंध में निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद बालमुकुंद सोनी, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, यातायात विभाग की टीम, उद्यान विभाग, झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

विधायक रमेश मैन्दोला व प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर द्वारा आगामी 23 से 25 नवंबर तक इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रवासी कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए, कार्यक्रम में आने वाले आंगतुको के साथ ही नक्षत गार्डन के पीछे स्थित सीए गार्डन में पौधारोपण किये जाने के संबंध में निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान देश-विदेश के प्रवासी अतिथियों के माध्यम से ग्लोबल गार्डन में पौधारोपण किया गया था, उसी प्रकार से सीए गार्डन में भी अतिथियों के साथ राशिफल व अन्य भारतीय प्रजाति के पौधो का रोपण किया जाएगा. इस संबंध में विधायक मैन्दोला व प्रभारी राठौर द्वारा संबंधित अधिकारियेा से ग्लोबल गार्डन की तरह ही सीए गार्डन का विकास करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
स्वच्छता मॉडल लगाया जाएगा
प्रभारी राजेन्द्र राठौर ने बताया कि लगभग 1.5 करोड़ रूपए की लागत से रेडिसन चौराहे के विकास एवं सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित है, जिसके तहत चौराहे पर हीरोस के म्युनरल के साथ ही स्वच्छता मॉडल भी लगाया जाएगा. साथ ही शहीद हरिसिंह नलवा की प्रतिमा भी चौराहे के पास लगाई जाएगी, इस संबंध में विधायक मैन्दोला व प्रभारी राठौर द्वारा संबंधित अधिकारियेां से विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए, आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

Next Post

धार रोड की अवैध खिजरा पार्क कॉलोनी में चला बुलडोजर

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निगम ने तोड़े कई मकान, बाउंड्रीवाल और प्लिंथ इंदौर: अवैध कॉलोनी पर निगम की लगातार कारवाई चल रही है। आज सिरपुर की खिजरा पार्क कॉलनी में अवैध रूप से बने मकान और बाउंड्री वॉल और कई प्लॉट […]

You May Like