शेयर बाजार टूटा

मुंबई 24 मई (वार्ता) विश्व बाजार के कमजोर रुझान के दबाव में स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, हेल्थकेयर, आईटी, रियल्टी और सर्विसेज समेत बारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार दो दिनों की तेजी थम गई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7.65 अंक फिसलकर 75,410.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10.55 अंक उतरकर 22,957.10 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत चढ़कर 43,519.44 अंक पर पहुंच गया वहीं स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,996.45 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3945 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2159 में बिकवाली जबकि 1689 में लिवाली हुई वहीं 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियों में गिरावट जबकि 17 में तेजी रह वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई के 12 समूह कमजोर रहे।
इससे कमोडिटीज 0.35, सीडी 0.29, एफएमसीजी 0.71, हेल्थकेयर 0.51, आईटी 0.55, ऑटो 0.08, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.04, धातु 0.41, पावर 0.27, रियल्टी 0.47, टेक 0.17 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.52 प्रतिशत लुढ़क गए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट का रुख रहा।
इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.38, जर्मनी का डैक्स 0.37, जापान का निक्केई 1.17, हांगकांग का हैंगसेंग 1.38 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.88 प्रतिशत कमजोर रहा।

शुरूआती कारोबार के सेंसेक्स 83 अंक टूटकर 75,335.45 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 75,244.22 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

वहीं, लिवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 75,636.50 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।

अंत में पिछले दिवस के 75,418.04 अंक के मुकाबले 0.01 प्रतिशत फिसलकर 75,410.39 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ्टी 37 अंक उतरकर 22,930.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,908.00 अंक के निचले जबकि 23,026.40 अंक के ऊंचे स्तर पर रहा।

अंत में पिछले सत्र के 22,967.65 अंक की तुलना में 0.05 प्रतिशत कमजोर रहकर 22,957.10 अंक रह गया।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान में रही कंपनियों में एशियन पेंट 1.21, टेक महिंद्रा 1.18, आईटीसी 1.16, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.15, टीसीएस 1.14, टाइटन 1.05, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.92, एचसीएल टेक 0.79, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.61, सन फ़ार्मा 0.56, इंफ़ोसिस 0.54, विप्रो 0.52, एसबीआई 0.45, रिलायंस 0.44, टाटा स्टील 0.37, आईसीआईआई बैंक 0.33, टाटा मोटर्स 0.14 प्रतिशत शामिल है।

वहीं, एचडीएफसी बैंक 1.64, भारती एयरटेल 1.12, एलटी 1.11, एनटीपीसी 0.68, एक्सिस बैंक 0.61, अल्ट्रासिमको 0.61, मारुति 0.50, बजाज फाइनेंस 0.18 और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.09 प्रतिशत मजबूत रहे।

Next Post

हिंडोरिया थाना क्षेत्र बड़ी घटना

Fri May 24 , 2024
नवभारत न्यूज दमोह.जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत रोणा पटना गांव में मनोज पटेल नाम के व्यक्ति ने पत्नी सोमा बाई व बेटी वेदिका की कुल्हाड़ी से की हत्या, स्वयं फांसी के फंदे पर झूला, हिंडोरिया थाना प्रभारी अमित गौतम, स्टाफ सहित मौके पर,मामले की जांच जारी. Total 0 Shares Facebook […]

You May Like