श्रृद्धांजली सभा से 40 हजार नगदी चोरी

जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटैल भवन में आयोजित श्रद्धांजली सभा के दौरान 40 हजार रूपए नगदी चोरी हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विशाल जैन   48 वर्ष निवासी सराफा वार्ड जैन मंदिर के पास कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह स्टेशनरी का चलाता है। सिविक सेंटर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटैल भवन में उसके पिता जी के श्रृद्धांजली सभा का कार्यक्रम था जिसमे परिवार के एवं उसके परिचित के लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान उसकी पत्नी शिल्पा जैन ने आकर बतायीं कि उसने अपना ब्राउन कलर का पर्स जिसमें नगद राशि लगभग 40 हजार रूपये एवं आधारकार्ड रखा था जो सासुजी को देकर सभा में आगे जाकर बैठ गयी सभा के अंत में सासुजी फूल चढ़ाने के लिये आगे चली गयीं और पर्स सोफे पर रख दिया था फूल चढाने के बाद वह एवं  सासुजी वापस आयीं देखा पैसे वाला पर्स सोफे पर नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति पर्स सोफे से चोरी कर ले गया।

Next Post

चार लाख की स्मैक के साथ महिला पकड़ाई

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। लार्डगंज पुलिस ने चार लाख की 40 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।  पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पूछताछ कर रही है कि उसे उक्त स्मैक कहां से […]

You May Like

मनोरंजन