शिलांग 08 नवंबर (वार्ता) आकिब नबी (10 विकेट), आबिद मुश्ताक के हरफनमौला प्रदर्शन और विवांत शर्मा (32) रनों की पारियों के दम पर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मुकाबले में मेघालय को सात विकेट से शिकस्त दी।
जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी में विवांत शर्मा (नाबाद 32) और पारस डोगरा (15) रनों की पारी के दम पर आज 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 77 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। मैच में 10 विकेट लेने वाले आकिब नबी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। मेघालय की ओर से आकाश चौधरी ने दो विकेट लिये। दीपू संगमा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर मेघालय को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। बामनभा शांगप्लियांग और अर्पित भटेवरा की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 53 रन जोडे। पहले विकेट के रूप में बामनभा (21) और उनके बाद अर्पित (24) पर आउट हुये। इसके बाद आकिब नबी और आबिद मुश्ताक की घातक गेंदबाजी के आगे मेघालय की पूरी टीम सिर्फ 73 रनों पर ढेर हो गई। मेघालय के पांच बल्लेबाजों का स्कोर शून्य रहा और चार बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
जम्मू कश्मीर की ओर से आकिब नबी और आबिद मुश्ताक ने पांच-पांच बल्लेबाजों को आउट किया।
इसके बाद जम्मू कश्मीर ने आबिद मुश्ताक (37), अब्दुल समद (34), साहिल लुथरा (26) और अहमद बांडे (24), शुभम खजुरिया (19) रनों के योगदान से 51.4 ओवर में 194 रन स्कोर बनाया। इसी के साथ जम्मू कश्मीर को पहली पारी के आधार पर 121 रनों की बढ़त मिल गई। मेघालय की ओर से आर्यन बोरा ने पांच विकेट लिये। आकाश चौधरी को तीन विकेट मिले।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय अर्पित भटेवरा (74), सुमित कुमार (36) और आकाश चौधरी (नाबाद 29) की पारियों से 195 का स्कोर बनाया। इस तरह जम्मू कश्मीर को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला। जम्मू कश्मीर की ओर आकिब नबी ने पांच विकेट लिये। युद्धवीर सिंह चरक ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।