नवभारत न्यूज
सीधी 9 अप्रैल।शहर के चकदही रोड में घायल गाय का मरहम पट्टी करने के पश्चात वीडियो बना रहे एक युवक के साथ गाली-गलौच करते हुए काफी बेरहमी से हमला किया गया। हमले में युवक को गहरी चोंटे आई हैं। घटना के बाद रिपोर्ट में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रियदर्शिनी नगर वार्ड क्रमांक 8 हाउसिंग बोर्ड निवासी विवेक कुमार तिवारी पिता नागेन्द्र प्रसाद तिवारी उम्र 24 वर्ष 7 अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे चकदही रोड़ में घायल गाय का मरहम पट्टी कर इलाज कर रहा था और उसका वीडियो बना रहा था। उसी दौरान रामेश्वरदास उर्फ छोटे एवं किशोर केसरवानी ने गाली-गलौच करते हुए कहा कि गाय को पट्टी बांधकर वीडियो क्यों बना रहे हो। विवेक ने जब गाली-गलौच करने से मना किया तो आरोपियों द्वारा हांथ मुक्का, लात-घूंसा से हमला बोल दिया। घटना के दौरान विवेक साथ मौजूद सुरेन्द्र गुप्ता एवं संजू रजक द्वारा बीच-बचाव किया गया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। मारपीट से विवेक के सिर, पीठ, चेहरा, पैर में चोंटे आई हैं।