नयी दिल्ली, 11 जनवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने शनिवार को शराब से संबंधित दिल्ली सरकार की नीति को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को विधानसभा में चर्चा के लिए रखा, लेकिन अब मीडिया में खुलासा हुआ है कि उन्होंने शराब में 2026.91 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है।
श्री यादव ने कहा कि कैग की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2017-18 से 2020-21 के लिए भारत में निर्मित होने वाली विदेशी शराब और विदेश से बनकर भारत में आने वाली विदेशी शराब के विनियमन और आपूर्ति का ऑडिट किया है, जिसमें 2026.91 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली एक्साइज़ रूल 2010 की धारा 35 का सीधा उल्लंघन किया गया, जिसमें प्रावधान था कि एक ही कंपनी को या ऐसी कंपनी जिसमें निदेशक एक है अर्थात् क्रॉस ऑनर शिप या प्रॉक्सी कंपनी हो को थोक, खुदरा इत्यादि के लाइसेंस एक साथ नहीं दिए जा सकते।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ की सरकार ने ठेकेदार को एक्स डिस्टिलरी प्राइज़ घोषित करने की खुली छूट दे दी अर्थात् अगर एक कंपनी कोई शराब बना रही है, तो उसको दाम तय करने की खुली छूट दी गई, जिससे उसने रेट बढ़ा-चढ़ा कर लिए, जबकि उसी कंपनी ने दूसरे राज्यों में कम दाम रखे।
उन्होंने कहा कि ऑडिटर ने पाया कि कई शराब के नमूने बीआईएस के मानक स्तर के नहीं थे, फिर भी लाइसेंस दिए गए, जिसमें हेवी मेटल्स ख़राब, पानी इत्यादि मिलाया गया।