टोल टैक्स में 30 प्रतिशत कटौती, ऑनलाइन चालान प्रक्रिया पर लगे रोक

नयी दिल्ली 25 अक्टूबर (वार्ता) देश के छोटे ट्रांसपोर्टर्स और सिंगल मोटर मालिकों के संगठन दिल्ली एनसीआर ट्रांसपोर्ट एकता मंच ने टोल टैक्स में 30 प्रतिशत की कटौती, बिना ड्राइवर की फोटो वाले ऑनलाइन चालान प्रक्रिया पर रोक तथा देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एकरूपता लाने की मांग न माने जाने पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

आज यहां देश के छोटे ट्रांसपोर्टर्स और सिंगल मोटर मालिकों के संगठन दिल्ली एनसीआर ट्रांसपोर्ट एकता मंच के महासचिव श्याम सुन्दर ने प्रेस वार्ता में कहा कि छोटे ट्रांसपोर्टर्स की प्रमुख टोल टैक्स को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा संगठन की मांग है कि देशभर में टोल टैक्स की दरों को कम से कम 30 प्रतिशत घटाया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा टोल प्लाजाओं की जांच कर अपनी लागत वसूल कर चूके टोल प्लाजा तुरंत बंद किए जाने चाहिए।

उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ द्वारा चलती गाड़ियों की फोटो खींचकर और टोल प्लाजाओं से जानकारी लेकर जो चालान किया जाता है। चालान प्रक्रिया में सुधार किया जाए और चालान केवल तब हो जब मौके पर ड्राइवर मौजूद हो। इससे व्यवसायियों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतें समान होनी चाहिए। उन्होंने कहा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 30 प्रतिशत की कटौती की जाए।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकारों से तत्काल इन तीन बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करने और उचित कदम उठाने की मांग की गई। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकारें इन मांगों को शीघ्रता से नहीं मानतीं, तो दो महीने बाद देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।

इस अवसर परदिल्ली एनसीआर ट्रांसपोर्ट एकता मंच के अध्यक्ष हरीश ग्रोवर, सचिव दिनकर सिंह, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश और एडवोकेट डॉ चंद्रा राजन, एडवोकेट चरणजीत सिंह, डीसी कपिल भी मौजूद थे।

 

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से कहा, शरजील की जमानत पर शीघ्र करें फैसला

Fri Oct 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र शरजील इमाम की रिहाई के लिए दायर रिट याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, लेकिन दिल्ली उच्च […]

You May Like