धार ।भोजशाला में आज सर्वे का कार्य 19 वे दिन भी जारी रहा वहीं मंगलवार होने के कारण हिंदू समाज के लोगों ने भोजशाला पहुंचकर पूजा अर्चना व हनुमान चालीसा का पाठ किया आज हिंदू समाज के लोगों में भारी उत्साह देखा गया विशेष कर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह था सर्वे टीम अपने समय पर सुबह भोजशाला पहुंच गई सर्वे टीम ने आज 19 वे दिन भी सर्वे का कार्य किया तेज गति से सर्वे कार्य किया जा रहा है जो पॉइंट चिन्हित किए गए थे उन प्वाइंटों को क्लियर किया जा रहा है ज्ञात होगी आधुनिक मशीनों द्वारा सर्वे किया जा रहा है दीवाल पिलर खंबे के साथ-साथ जमीन की मिट्टी साफ करें सर्वे का कार्य किया जा रहा है ब्रशिंग व सफाई कर जमीनी सबूत को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है वही अक्कलकुइया एवं हवन कुंड के अंदर स्थित सबूत को भी खोजा जा रहा है
सर्वे टीम के साथ हिंदू समाज की ओर से आशीष गोयल गोपाल शर्मा तो वही मुस्लिम समाज की ओर से समद खान सर्वे टीम के साथ भोजशाला में मौजूद रहे सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद बाहर निकले हिंदू समाज जनों ने सर्वे के प्रति विश्वास व्यक्त किया एवं खुशी जाहिर की