उत्तर प्रदेश सहित तीन राज्यों में होने वाला उप चुनाव टला, 13 नवम्बर की जगह अब 20 नवम्बर को मतदान

– राजनीतिक दलों की मांग के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला

– चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही आएंगे 

नई दिल्ली – चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरला में होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है. पहले 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन अब इन राज्यों में 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी.

आयोग ने चुनाव की तारीख में बदलाव का फैसला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत कई प्रमुख राजनीतिक दलों की मांग के बाद आयोग ने वोटिंग की तारीखों में फेरबदल कर दिया. हालांकि, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी नतीजे के साथ आयेंगे.

विभिन्न त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने वोटिंग को एक हफ्ते तक टालने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को होने वाली वोटिंग को टालने के लिए कांग्रेस, भाजपा समेत कई दलों ने चुनाव आयोग से अपील की थी. पार्टियों का कहना था कि कई त्योहारों के चलते 13 नवंबर को वोटिंग कम हो सकती है.

बीजेपी ने इससे पहले यूपी में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा था जिसमें 13 नवम्बर को होने जा रहे चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग की गई थी. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा होने की वजह से कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और प्रयागराज में लोग तीन चार दिन पहले इकट्ठे जो जाते हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव करना चाहिए. बीजेपी की मांग थी कि 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराए जाएं.

उत्तर प्रदेश में अब 20 नवम्बर को जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है.

Next Post

दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर स्थायी प्रतिबंध लगाने पर करें विचार : सुप्रीम कोर्ट

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली, 04 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लागू न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिल्ली सरकार और अन्य अधिकारियों से सोमवार को कहा कि वे राजधानी क्षेत्र में पटाखों […]

You May Like