भोपाल से हैदराबाद जा रही तेज रफ्तार यात्री बस पुलिया के निचे गिरी दो की मौत,40 से अधिक घायल

पांढुरना:भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की यात्री बस पांढुरना के पास मोही घाटी के पुलिया के निचे गिरने से इसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हुई तथा 40 से भी अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें पांढुरना नगर मुख्यालय के शासकीय चिकित्सालय में लाकर उपचार किया जा रहा हैं ।चिकित्सालय में लाये जा रहे घायलों की माने तो बस बहुत अधिक तेज गति से नागपुर की ओर जा रही थी.

इसी दौरान पांढुरना के मोही घाटी के पुलिया में अनियंत्रित होकर गिर गई, दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख़ पुकार मच गई, सूचना मिलते ही पांढुरना जिला मुख्यालय सहित बैतूल जिले के मुलताई से एम्बुलेंस तथा बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गये थे, लेकिन इन्हें तेज बरसते पानी मे इस दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को सुरक्षित निकालने में बहुत अधिक परेशानी हो रही थीं ,यह दुर्घटना गुरुवार की रात्रि लगभग 10 .20 बजे की बताई जा रही हैं ।

Next Post

रहिमन चुप हो बैठिये, देखि दिनन के फेर... 

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर चंबल डायरी    हरीश दुबे सिंधिया के लोकसभा के लिए चुने जाने के चलते प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई तो इस पर ग्वालियर चंबल के ही नए और पुराने भाजपा नेताओं की निगाहें […]

You May Like