पांढुरना:भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की यात्री बस पांढुरना के पास मोही घाटी के पुलिया के निचे गिरने से इसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हुई तथा 40 से भी अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें पांढुरना नगर मुख्यालय के शासकीय चिकित्सालय में लाकर उपचार किया जा रहा हैं ।चिकित्सालय में लाये जा रहे घायलों की माने तो बस बहुत अधिक तेज गति से नागपुर की ओर जा रही थी.
इसी दौरान पांढुरना के मोही घाटी के पुलिया में अनियंत्रित होकर गिर गई, दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख़ पुकार मच गई, सूचना मिलते ही पांढुरना जिला मुख्यालय सहित बैतूल जिले के मुलताई से एम्बुलेंस तथा बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गये थे, लेकिन इन्हें तेज बरसते पानी मे इस दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को सुरक्षित निकालने में बहुत अधिक परेशानी हो रही थीं ,यह दुर्घटना गुरुवार की रात्रि लगभग 10 .20 बजे की बताई जा रही हैं ।