जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद
भोपाल, 3 नवंबर. बैरसिया इलाके में जमीन बंटवारे को लेकर पिता-पुत्रों ने मिलकर दादा को जान से मारने की लिए आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सरोजबाई पत्नी धन्नालाल कुशवाह (40) ग्राम अर्जुनखेड़ी थाना बैरसिया में रहती है. वह खेती किसानी के साथ ही मजदूरी करती है. शनिवार को सरोजबाई अपने बेटे चरन कुशवाह के साथ काम से ललरिया गई थी. वापस लौटी तो बहू सुनीता बाई ने बताया कि जमीन के हिस्से बंटवारे की बात को लेकर भवानी कुशवाह अपने बेटों गोलू कुशवाह और सुमित कुशवाह के साथ घर आए थे. तीनों गाली-गलौज करते हुए जबरन घर में घुस गए और कहने लगे कि दादा करन सिंह ने उन्हें हिस्सा सही नहीं दिया, इसलिए इन्हें जलाकर जान से मार देते हैं. उसके बाद तीनों ने घर में आग लगा दी, जिससे अंदर मौजूद करन सिंह के हाथ-पैर, पीठे, सिर और शरीर का काफी हिस्सा जल गया. उसके बाद करन सिंह को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद करन सिंह को रैफर कर दिया गया, जिससे बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सरोज बाई की रिपोर्ट पर पिता-पुत्रों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.