पिता की मौत पर मायके गई पत्नी को पीटा

इंदौर. भोई मोहल्ला में पति ने पत्नी को पीट दिया. घायल पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया.

सदरबाजार पुलिस ने बताया कि थाने पहुंची 26 वर्षीय मनीषा ने पुलिस को बताया कि मेरे मायके में मेरे पापा मनोहर गौड़ कुछ दिन पूर्व शांत हो गए है, तो मै मायके गई थी, इसी बात को लेकर देर रात 12.30 बजे की बात है मै घर पर थी तभी मेरे पति धीरज गुप्ता शराब पीकर आए और गालियाँ देने लगे. इतने में मेरी साँस मंजु पति मुन्नालाल गुप्ता तथा ननद प्रीति भी आकर गालियाँ देने लगी. मेरी साँस मंजु ने मेरे तीन साल के बेटे सक्षम को मेरे पास से ले लिया. मेरे पति धीरज गुप्ता ने वाईपर के पाईप से बाए पैर की जाँघ पर मारा तथा हाथ थप्पड से मारा और बाल खीचे. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.

Next Post

मुश्किल परिस्थिति में भारत, जीत से 55 रन दूर

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुबंई 03 नवंबर (वार्ता) ऋषभ पंत की (नाबाद 53) रनों की जूझारी अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक छह विकेट पर 92 रन बना लिये है। मुश्किल […]

You May Like