23 करोड़ की लागत से 550 मीटर लंबा बनेगा ब्रिज
नव भारत न्यूज
इंदौर. आईडीए शहर में एक ओर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाएगा. ब्रिज का काम दिसंबर में शुरू होगा और जून 2026 में पूरा होगा. ब्रिज 550 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा बनेगा.
आईडीए शहर के विकास में लगातार योगदान दे रहा है. गत माह ही आईडीए ने शहर में चार फ्लाई ओवर ब्रिज की सौगात दी है, जिसमें फूटी कोठी और भंवरकुआ पर तीन तीन लेन के 7 सौ मीटर लंबे तथा खजराना और लवकुश चौराहे पर एक लेन 12 मीटर की शुरू हो चुकी है. शहर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आईडीए अब बड़ा गणपति चौराहे पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने जा रहा है, जिसका काम दिसंबर में शुरू हो जाएगा. उक्त ब्रिज का ठेका महू की आईसीसी इंफ्रास्ट्रख्र को 23 करोड़ में दिया गया है. बड़ा गणपति पर 550 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा ब्रिज बनेगा. यह ब्रिज अंतिम चौराहे से शुरू होकर डीईओ कार्यालय के सामने खत्म होगा। बड़ा गणपति ब्रिज 18 महीने यानी जून 2026 में पूरा हो जाएगा.
अनुबंध होना शेष
सूत्रों के अनुसार उक्त ब्रिज का टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन निर्माण एजेंसी से नियम शर्ते के साथ अनुबंध होना शेष है. इसके बाद आईडीए कार्य आदेश जारी कर देगा. बड़ा गणपति ब्रिज बनने के बाद राज मोहल्ला से सुभाष मार्ग पर सीधे जा सकेंगे. वहीं एयरपोर्ट से एमजी रोड और एमजी रोड से एयरपोर्ट ब्रिज के नीचे से ट्रैफिक पास होगा.