मध्यप्रदेश में शनिवार को पूरे प्रदेश में “गोवर्धन पूजा”

भोपाल, 01 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप इस वर्ष दीपोत्सव के क्रम में शनिवार को पूरे प्रदेश में “गोवर्धन पूजा” से संबंधित आयोजन होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज फिर एक संदेश के जरिए इस बात को दोहराया और कहा कि वे स्वयं गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे। विभिन्न मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी अलग अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके पहले दशहरे के अवसर पर पूरे प्रदेश में “शस्त्र पूजन” का आयोजन राज्य स्तर पर किया गया था।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद से ही हमने सभी तीज त्योहारों को बड़ी धूमधाम से बनाने का निर्णय किया है। कल हम गोवर्धन पूजा भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहे हैं। मैं स्वयं भी पूजा में सम्मिलित रहूंगा।”

 

Next Post

जडेजा देश के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने

Fri Nov 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुम्बई 01 नवंबर (वार्ता) भारतीय ऑलराउंडन रविंद्र जडेजा शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट झटकर भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल […]

You May Like