भोपाल, 8 सितंबर. बैरसिया इलाके में डायल 100 ने रास्ता भटकी चार साल की बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बच्ची घर के सामने खेलते समय भटक गई थी. जानकारी के अनुसार बैरसिया थाने के हेड कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह शनिवार को एफआरवी वाहन से कस्बा भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान बैरसिया बस स्टैंड पर उन्हें चार साल की एक बच्ची अकेली घूमती हुई दिखी. उन्होंने बच्ची से पूछताछ की तो वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी. उसके बाद वह बच्ची को लेकर थाने आए. थाना प्रभारी नरेंद्र कुलस्ते के निर्देश पर बच्ची को लेकर बस स्टैंड और आसपास के इलाके में लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि बच्ची अपनी दादी सुशीलाबाई के साथ तीज का त्यौहार मनाने के लिए अपनी बुआ के घर महुआखेड़ा आई थी. वह घर के पास खेलते समय रास्ता भटक कर दूर निकल गई थी. इधर परिजन भी बच्ची की तलाश कर रहे थे. पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने बच्ची को सकुशल उसकी दादी के सुपुर्द कर दिया. इसके साथ ही छोटे बच्चों की उचित देखरेख के लिए समझाईश भी दी गई.
You May Like
-
11 hours ago
पीएचएफ़ लीजिंग लिमिटेड बनी क्रेडिफ़िन लिमिटेड
-
6 months ago
दस दिनों में आवारा सांड के हमले से दूसरी मौत