अनूपपुर।नवभारत। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान जी के निर्देशन में दीपावली की रात टी.आई.कोतवाली अरविंद जैन, सहायक उपनिरीक्षक गोविन्द प्रसाद पनिका एवं आरक्षक संजय सिहं के द्वारा विगत तीन वर्षों से मारपीट के मामले में फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी अयोध्या सिहं उर्फ मनोज पिता शुद्ध सिहं उम्र 45 साल निवासी ग्राम परसवार थाना कोतवाली अनूपपुर को दीपावली की रात ग्राम परसवार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अयोध्या सिहं के विरूद्ध माननीय न्यायालय सुश्री अंजली शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर के द्वारा न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 615/21 धारा 294,323,506,34 भा.द.वि. में स्थायी गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा उक्त फरार स्थायी वारण्टी की गिरफ्तारी पर दो हजार रूपये नगद का ईनाम उदघोषित किया गया। फरार आरोपी विगत तीन सालो से अपना गांव छोड़कर हैदराबाद में रहकर मजदूरी कर रहा था जिसके कारण माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था। फरार आरोपी दीपावती पर्व पर त्यौहार मनाने हैदराबाद से घर आया था जिसकी जानकारी पुलिस को लगने पर गिरफ्तार किया गया।
You May Like
-
4 months ago
शहर की चारों दिशाओं में खुलेंगे नए यातायात थाने
-
6 months ago
राजनीतिक मजबूरियां और अवसर
-
6 months ago
गंभीर समस्या है बढ़ता कचरा
-
6 months ago
साबूदाने का पेड़ा