जेल रोड क्षेत्र की पार्किंग व्यवस्था करें जिला कोर्ट के पास


महापौर ने यातायात व्यवस्था के संबंध में ली बैठक
व्यापारिक एसोसिएशन ने पार्किंग के संबंध में दिये सुझाव

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में सिटी बस कार्यालय पर शहर को बेहतर यातायात और पार्किंग व्यवस्था प्रदान करने के निमित्त ट्रैफिक विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. महत्वपूर्ण बैठक में महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान, राकेश जैन, अन्य जनप्रतिनिधि, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, वैभव देवलासे एवं यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्याओं और व्यापारिक क्षेत्रों में पार्किंग के मुद्दों पर सार्थक चर्चा करना था.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर में यातायात व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है. इसे सुधारने के लिए हमारी प्रतिबद्धता मजबूत है. हम इंदौर को यातायात प्रबंधन में नंबर वन बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं. इस संबंध में शहर के प्रमुख व्यावसायिक संगठनों के साथ मिलकर व्यापारिक क्षेत्रों में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में गहन चर्चा की गई, जिसमें जेल रोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में, जिला कोर्ट के पास पार्किंग की व्यवस्था करने और सराफा के लिए खजूरी बाजार में पार्किंग की व्यवस्था करने के सुझाव आए. इससे न केवल बाजार का संचालन सुचारू होगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक और पार्किंग की स्थिति भी सुधार सकेगी. बैठक में यह भी सुझाव आया कि व्यापारिक क्षेत्रों में माल लोड और अनलोड करने वाले वाहनों का कार्य रात में किया जाए, ताकि दिन में ट्रैफिक का दबाव कम हो और यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे.
व्यापक कार्ययोजना तैयार करें
महापौर भार्गव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन सुझावों पर अमल करने के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करें. उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और शहर के समग्र विकास के लिए यह बेहद आवश्यक है कि यातायात और पार्किंग संबंधी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए. इस बैठक ने इंदौर के यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं में सुधार के लिए एक सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाया है और हमें विश्वास है कि शहर के नागरिकों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा

Next Post

मेन लाइन में हुआ लीकेज, हजारों लीटर पानी बर्बाद

Thu Jun 20 , 2024
कई क्षेत्रों में सप्लाई रहेगी प्रभावित     जबलपुर: बंदरिया तिराहा पर एमएलडी प्लांट की राइजिंग की मेन लाइन में लीकेज आ गया है।जिसके चलते इस प्लांट से भरने वाली टंकियों से सप्लाई नहीं हो पाएगी और शहर में पानी के लिए त्राहि- त्राहि मच सकती है। वहीं बंदरिया तिराहे […]

You May Like