ईव्हीएम से लोड ट्रक में आग लगने की उड़ी अफवाह

कलेक्टर बोले: खाली ट्रक में लगी आग, ईव्हीएम सुरक्षित

जबलपुर:  जबलपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिये शुक्रवार को मतदान कराने गठित मतदान दलों को चाक-चौबंद  व्यवस्थाओं के बीच गुरूवार सुबह मतदान सामग्री का वितरण प्रारंभ हुआ । इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ा दी गई कि ईव्हीएम से भरे एक ट्रक में आग लग गई है और ईव्हीएम जल गई है जबकि आग एक खाली ट्रक में लगी थी।

जानकारी के मुताबिक  जबलपुर में मतदान दलों की रवानगी के दौरान ईव्हीएम के ट्रक में आग लगने की भ्रामक जानकारी वायरल हुई जिस पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 65 डीटी 3924 नगर निगम जबलपुर द्वारा पानी की बोतल लाने के लिये अनुबंधित किया गया है। रात्रि में पानी की बोतल उतारने के बाद ट्रक को साइड वाली सडक़ पर ड्राइवर नरेश द्वारा पार्क किया गया था। सुबह लगभग 9.30 बजे किसी तकनीकी खामी की वजह से ट्रक में आग लग गई। मौके पर मौजूद फायर फाइटर द्वारा तत्काल आग को बुझा दिया गया है. ट्रक में ईव्हीएम का परिवहन नहीं किया गया है। ईव्हीएम पूर्णत: सुरक्षित हैं।

Next Post

जनता का मत लेने निकले मतदान दल शाम को पहुंचे अपने केन्द्र

Fri Apr 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चाक चौबंद व्यवस्था के बीच हुआ मतदान सामग्री का वितरण जबलपुर: गुरुवार की सुबह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से मतदान कराने नियुक्त मतदान दलों को चाक-चौबंद वयवस्था और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामग्री का वितरण […]

You May Like

मनोरंजन