डेरी संचालक समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर: ट्रक में गौंवश ठूस ठूसकर नागपुर ले जाये जा रहे थे। जैसे ही इसकी भनक पनागर पुलिस को लगी तो पुलिस परियट के समीप घेराबंदी कर ट्रक पकड़ा। तलाशी के दौरान ट्रक में दस गौवंश क्रूरतापूर्वक भरे मिले। मामले में पुलिस ने गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर डेरी संचालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया है। पनागर थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि रात करीबन 11.30 बजे परियट नहर के पास पनागर से जबलपुर तरफ आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीटी 7082 जा रहा था जिसके पीछे डाला में गौंवश ठूस ठूसकर 10 गौंवश भरे हुए थे। ड्रायवर श्रीकाँत यादव व केबिन में बैठे कमलेश हाडगे समेत डेरी संचालक रूक्की सेठ को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि बंटा डेयरी के संचालक रूक्की सेठ के कहने पर गौवंश नागपुर ले जाये जा रहे थे।