मुरैना, 09 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह अनुभाग में क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्राम तुतवास ओर भूमिया के रपटा ओर पुलियों पर तीन फिट पानी चलने से करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है।
जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि वे खुद ओर पशुधन को नदी की ओर न ले जाएं। सूत्रों के अनुसार श्योपुर ,मुरैना ओर ऊपरी ओर अधिक वारिश होने से क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ा है। प्रशासन के अधिकारी क्वारी नदी में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए उस पर पैनी नजर रखे हुए हैं।