
सतना, 19 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील के एक पटवारी काे आज लोकायुक्त पुलिस ने एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस रीवा के सूत्रों ने बताया कि सतना जिले की रामपुर तहसील में पदस्थ पटवारी सुरेश साकेत को आज एक हजार रूपये कि रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि यह कार्रवाई रामनाथ प्रजापति की शिकायत पर की गई है। वरसान नामांतरण और ऋण पुस्तिका देने के एवज मे पटवारी ने एक हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।