असद की सरकार गिरी, सीरिया का काला युग बीता: बहरा

दमिश्क, 08 दिसंबर (वार्ता) सीरिया में विपक्षी गठबंधन के नेता हादी अल-बहरा ने कहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार गिर गयी है और इसके साथ ही सीरिया के इतिहास का एक काला युग बीत चुका है।

श्री बहरा ने अरबी समाचार संगठन अल-अरबिया से बातचीत में यह जानकारी दी।

बीबीसी ने बताया कि नेशनल कोलिशन फॉर सीरियन रिवोल्यूशन एंड अपोजिशन फोर्सेज के नेता बहरा ने जनता को आश्वासन दिया है कि दमिश्क सुरक्षित है। श्री बहरा ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी संप्रदायों और धर्मों के हमारे लोगों के लिए संदेश है कि जब तक आप किसी अन्य नागरिक के खिलाफ हथियार नहीं उठाते हैं और जब तक आप अपने घरों में रहते हैं, तब तक आप सुरक्षित हैं। बदला या प्रतिशोध के कोई मामले नहीं होंगे और मानवाधिकारों का कोई उल्लंघन नहीं होगा। लोगों की गरिमा का सम्मान किया जाएगा और उनकी गरिमा को बनाये रखा जाएगा।”

रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने कहा कि वह लोगों द्वारा चुने गए नेतृत्व के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। मोहम्मद गाजी अल-जलाली ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक भाषण में यह भी कहा कि सीरिया एक सामान्य देश हो सकता है जो अपने पड़ोसियों और दुनिया के साथ अच्छे संबंध बनाता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले डेढ़ सप्ताह में विद्रोही बलों की ओर से प्रमुख शहरों में सफल आक्रमण शुरू करने पर सीरियाई लोग खुशी से झूम रहे हैं। रविवार को, दमिश्क में भी जश्न के ऐसे ही दृश्य देखे गए, जब विद्रोही अंदर घुसे और राष्ट्रपति बशर अल-असद के भाग जाने की सूचना मिली।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी लड़ाकों द्वारा हवाई अड्डे पर कब्जा करने से कुछ ही क्षण पहले ओपन-सोर्स फ्लाइट ट्रैकर्स ने सीरिया के हवाई क्षेत्र में एक विमान की गतिविधि रिकॉर्ड की। रिपोर्ट में कहा गया है कि उड़ान संख्या सीरियन एयर 9218 वाला इल्युशिन 76 विमान दमिश्क से उड़ान भरने वाला अंतिम विमान था। पहले यह पूर्व की ओर उड़ा, फिर उत्तर की ओर मुड़ गया। कुछ मिनट बाद, होम्स के ऊपर चक्कर लगाते ही इसका सिग्नल गायब हो गया।

दावे किये जा रहे हैं कि श्री असद विमान में सवार होकर दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गये हैं।

देश से बाहर जबरन विस्थापित किये गये लाखों सीरियाई लोगों ने आठ दिसंबर को देश पर राष्ट्रपति असद के दशकों लंबे शासन के अंत का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता रीमा फ्लिहान ने अपने फेसबुक पर लिखा, “हे भगवान, मैं रोना बंद नहीं कर सकती। मैं उस दिन की कल्पना कर रही हूँ, जब मैं वापस जाऊंगी।”

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर के अनुसार, सीरिया ने दुनिया का सबसे बड़ा शरणार्थी संकट देखा है। एजेंसी का अनुमान है कि 2011 से लगभग 66 लाख सीरियाई लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।

रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही विपक्षी सेना दमिश्क पहुंची, कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने जश्न मनाते और खुशी के आंसू बहाते हुए अपने वीडियो पोस्ट किये। विशेष तौर पर जब खबर आयी कि विपक्षी बलों ने दमिश्क के पास कुख्यात सैदनाया जेल पर कब्जा कर लिया और वहां बंद हजारों राजनीतिक बंदियों को रिहा कर दिया है, कई लोगों ने जश्न मनाया। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह वह दिन है जिसका हम सभी को इंतजार था।” एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि सीरिया अब सीरियाई लोगों के लिए है।

विद्रोही बलों ने सीरिया को ‘स्वतंत्र’ घोषित करते हुए कहा है कि ‘अत्याचारी’ राष्ट्रपति बशर अल-असद चले गये हैं। विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) ने टेलीग्राम पर कहा कि यह एक अंधकारमय युग का अंत और एक नये युग की शुरुआत है। विद्रोहियों का कहना है कि श्री असद के आधी सदी के शासनकाल में विस्थापित या कैद किये गये लोग अब घर वापस आ सकते हैं।

एचटीएस ने कहा कि यह एक ‘नया सीरिया’ होगा, जहां हर कोई शांति से रहेगा और न्याय कायम रहेगा।

दमिश्क के केंद्र उमय्यद स्क्वायर में जश्न शुरू होने की सूचनाएं मिल रही हैं, जहां रक्षा मंत्रालय और सीरियाई सशस्त्र बलों सहित महत्वपूर्ण सरकारी एजेंसियां ​​स्थित हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में संगीत बजता हुआ और सेना द्वारा कथित तौर पर छोड़े गए एक टैंक के चारों ओर कई लोग नाचते हुए नजर आ रहे हैं। सीरियाई रक्षा मंत्रालय के अधिकारी कथित तौर पर दमिश्क स्थित अपने मुख्यालय से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गये हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सेना और सुरक्षा बलों के सैकड़ों सदस्यों को यह बताये जाने के बाद अपनी सैन्य वर्दी उतारते हुए देखा गया है कि सरकार गिरने के कारण उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है। कथित तौर पर एक निजी विमान के रवाना होने के बाद उन्हें दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हटने के आदेश जारी किये गये थे

रिपोर्ट में कहा गया है कि एचटीएस जल्द ही सीरियाई टेलीविजन पर जनता के लिए अपना पहला संदेश प्रसारित करने वाला है। समूह ने रविवार को पहले कहा था कि वह अपनी जीत की घोषणा प्रसारित करने के लिए दमिश्क में रेडियो और टेलीविजन मुख्यालय पर नियंत्रण कर रहा है।

Next Post

दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने की साजिश भाजपा ने रची : सिसोदिया

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 08 दिसंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दिल्ली में रोहिंग्या को बसाने का आरोप लगते हुए रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा फिर अपनी गंदी […]

You May Like