
नवभारत न्यूज
दमोह.जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूल के पास बाइक स्लिप होने से बाइक सवार वृद्ध मां-बेटा बुरी तरह सड़क हादसा के शिकार हो जाने पर दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल लाया गया. जहां मां बेटे में मां हल्की बहू उम्र 58 वर्ष कुंवरपुर पटेरा निवासी को ड्यूटी रत डॉक्टर ने चेकअप उपरांत ईसीजी कराकर मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल बेटा पूरा पिता भरा बंसल उम्र 40 वर्ष निवासी कुंवरपुर पटेरा का इलाज जारी है।
