भोपाल, 29 अक्टूबर. बैरसिया इलाके में रहने वाले एक युवक ने कोई जहरीलरा पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग काय कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई है. फिलहाल जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के मुताबिक रवि मीना पुत्र माधव सिंह मीना (25) मोचीपुरा बैरसिया में रहता था और प्रायवेट काम करता था. रविवार रात को उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घरवालों के बयान होने के बाद ही जहर खाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
000000
बुजुर्ग जेलबंदी की इलाज के दौरान मौत
भोपाल, 29 अक्टूबर. केंद्रीय जेल में बंद एक बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक अम्बाराम (85) केंद्रीय जेल भोपाल में सजा काट रहे थे. करीब दस दिन पहले तबीयत बिगडऩे पर उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मामले की जांच की जा रही है.
0000000
एक्सीडेंट में घायल बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भोपाल, 29 अक्टूबर. एमपी नगर इलाके में एक्सीडेंट में घायल हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति कि इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक विजय यादव (64) पूजा कालोनी करोंद थाना निशातपुरा में रहते थे. बीती 24 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे बोर्ड आफिस चौराहे के पास उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था. गंभीर रूप से घायल विजय को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार की शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है.