भोपाल, 29 अक्टूबर. कोलार थाना पुलिस ने रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की रिपोर्ट पर बिल्डर्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने फ्लैट देने के नाम पर 14.50 लाख रुपये लिए थे, लेकिन फ्लैट बनाकर नहीं दिया. पुलिस के मुताबिक जबलपुर निवासी संजय कुमार जैन रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं. उन्होंने वर्ष 2011 में बैरागढ़ चीचली स्थित यूनीहोम्स एक फ्लैट बुक कराया था. इस फ्लैट का सौदा करीब 26 लाख रुपये में तय हुआ था. संजय ने बिल्डर को 14.50 लाख रुपये का भुगतान किया था. बिल्डर ने दो साल के भीतर फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी फ्लैट का पजेशन नहीं मिला. काफी प्रयास करने के बाद भी जब उन्हें रुपये भी नहीं लौटाए गए तो संजय ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने बिल्डर सुमित खनेजा और अमित खनेजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
You May Like
-
3 months ago
दश्मिक के आसमान में विस्फोटों की आवाजें सुनाई दी
-
8 months ago
ब्रज में खूब उड़ा गुलाल,कोना कोना हुआ इन्द्रधनुषी
-
2 months ago
मैहर वादय व्रंद्य की रचना से हुई संगीत सभा कि शुरूआत